MPPTCL Junior Engineer Recruitment 2025 – 488 Vacancies, Apply Now
Madhya Pradesh Power Transmission Company Limited (MPPTCL) ने Junior Engineer (Transmission), Junior Engineer (Civil) और Substation Attendant के कुल 488 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
🔍 Post Details & Vacancy Breakdown
- Junior Engineer (Transmission) – 247 पद
- Junior Engineer (Civil) – 12 पद
- Substation Attendant – 229 पद
यह भर्ती स्थायी नियुक्ति के लिए है। MP Domicile उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
📅 Important Dates:
आवेदन शुरू : 04 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी
MPPTCL JE Recruitment 2025 – Electrical & Civil Eligibility
Junior Engineer (Transmission)
- शैक्षणिक योग्यता: Electrical/Electronics/Electrical & Electronics Engineering में डिप्लोमा (65% अंकों के साथ)
- आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष
- आरक्षण के अनुसार आयु में छूट लागू है।
Junior Engineer (Civil)
- शैक्षणिक योग्यता: Civil Engineering में डिप्लोमा (कम से कम 65%)
- बाकी नियम वही हैं।
Substation Attendant
- योग्यता: 10वीं पास + ITI (Electrician ट्रेड)
- आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
Salary Details
- Junior Engineer (JE): ₹32,800 – ₹1,03,600/माह (Pay Level 8)
- Substation Attendant: ₹19,500 – ₹62,000/माह
Application Fees
- सामान्य/ओबीसी/EWS – ₹1200
- SC/ST/PwD – ₹600
- फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा।
Selection Process
- Computer-Based Test (CBT) – 100 अंकों की Objective Type परीक्षा
- Minimum Qualifying Marks अनिवार्य हैं
- Substation Attendant के लिए Physical Efficiency Test (PET) भी होगा
- Final Selection – लिखित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित
How to Apply MPPTCL Junior Engineer Recruitment 2025
Download Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Sarkari Bharti | Click Here |