Rajasthan Police Constable Exam Date Changed – 13 & 14 September 2025
Big Update: Exam Postponed to September!
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 अब 19–20 जुलाई की जगह 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बदलाव आधिकारिक नोटिस के अनुसार हुआ है ।
नई तिथियाँ Rajasthan Police Constable Exam Date Chnaged – 13 व 14 सितंबर 2025
परीक्षा मोड: ऑफलाइन, केंद्रीकृत केंद्रों पर
पदों की संख्या: लगभग 10,000 (विभिन्न श्रेणियाँ: GD, Driver, Band, Telecom)
क्या बदल है –
1. परीक्षा तिथियाँ बदली गईं, छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिला।
2. एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे।
3. नोटिफिकेशन में संशोधन किया गया; syllabus में अनुकूलन आवश्यक हो सकता है ।
Exam Pattern & Syllabus Highlights for Rajasthan Police Constable
लेखन परीक्षा OMR आधारित होगी, कुल 150 अंक, समयावधि 2 घंटे:
Logical & Reasoning + Computer Knowledge: 60 प्रश्न (60 अंक)
General Mathematics + Science + Social Studies + Rajasthan Schemes: 45 प्रश्न (45 अंक)
Rajasthan History, Geography, Culture, Economy, Politics: 45 प्रश्न (45 अंक)
शारीरिक दक्षता Physical Test for Rajasthan Police Constable Bharti
पुरुषों के लिए 5 किमी 25 मिनट में, महिलाओं के लिए 5 किमी 35 मिनट में।
Download Admit Card & Results
Admit Card: सितंबर के शुरुआत में ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड होंगे (SSO ID के साथ)।
Result: लिखित + PET/PST मिलाकर अंतिम Merit जारी होगी, संभावना नवंबर 2025 में।
Important Submit Links
Official Website | police.rajasthan.gov.in |
Admit Card | Click Here |
अब आगे क्या करें?
1. अपनी जनवरी/फरवरी की तैयारी को Review & Enhance करें।
2. पुराने रोज़गार नयी डेट के लिए ठोस टाइमटेबल बनाएं।
3. Admit Card जारी होते ही Hall Ticket डाउनलोड करें
4. Exam Center की location पहले ही वेरिफाई कर लें।
अगर आपने पहले तैयारी शुरू कर दी थी तो ये अतिरिक्त 2 महीने आपके लिए बेहतरीन अवसर हैं—revision, mock test, syllabus coverage पर ध्यान दें।
Quick FAQ
क्या July में Admit Card मिलेगा?
लगभग 3 सितंबर 2025
क्या PET/PST syllabus बदला जा सकता है?
नहीं; syllabus और पैटर्न वही रहेगा
VACANCY अभी फिक्स है?
जी हां – लगभग 10,000 पद